girls kabaddi tournament

नोएडा: श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा और श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वारा नोएडा स्टेडियम में रविवार से शुरू हुए आठ  दिवसीय श्री राम अनुग्रह नारायण मेमोरियल इन्टर स्कूल महिला फुटबॉल व कबड्डी टूर्नामेंट 2018-19 के पांचवें दिन आज से कबड्डी के मैच शुरू हो गए हैं। आज कबड्डी के 8 मुकाबले हुए।

पहला मैच में कड़ी टक्कर में रॉकवुड स्कूल ने कार्ल हूबर को 79-70 से शिकस्त दी, दूसरे मैच में मॉडर्न स्कूल ने एस्टर पब्लिक स्कूल को 70-46 से पराजित किया, वहीँ तीसरे मुकाबले में आरके मॉडर्न स्कूल को महामाया बालिका इंटर कॉलेज ने एकतरफा मुक़ाबले में 45-6 से मात दी, चौथे मुकाबले में एसडीएस इंटर कॉलेज बिलासपुर ने गवर्नमेंट हाई स्कूल सलेमपुर को 47-45 से पराजित किया, पांचवे मुकाबले में चौधरी केशाराम इंटर कॉलेज को भारतीय आदर्श कन्या इंटर कॉलेज तिलपट्टा ने 48-2 से पराजित किया, छठे मुकाबले में रामईश इंटरनेशनल ने एचएल इंटरनेशनल के ऊपर 40-17 से जीत दर्ज की, सातवें मुकाबले में एसडीएस नवादा दनकौर ने कुमार पब्लिक स्कूल को 81-48 से मात दी, आज के अंतिम मुकाबले में श्याम सिंह स्मारक सर्फाबाद ने नेहरू इंटरनेशनल को 47-43 से मात दी।girls kabaddi tournament

आठ दिनों की इस खेल प्रतियोगिता में 25 स्कूलों की छात्राएं कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। कबड्डी प्रतियोगिता विजेता टीम को 75,000/- नकद इनाम दिया जाएगा। दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को क्रमशः 60,000/-, 45,000/-, 30,000/- का नकद इनाम दिया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पी के उपाध्याय जी,  अंजनी कुमार, संजीव माथुर, करुणेश शर्मा, जी एस नेगी,  अतुल नागपाल, डॉक्टर एस चौधरी, डॉक्टर सीमा एल कृष्णा, अशोक शर्मा, डॉक्टर पूनम कांडपाल , डॉक्टर विभा चौहान, आज़ाद सिंह भी मोजूद थे।