devbhoomi-sports-mahakauthi

नोएडा: सामाजिक संस्था देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन द्वारा द्वितीय नॉक आउट प्रीमियर लीग 2019 क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार 2 नवम्बर को नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में शानदार आगाज किया गया। इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड की 40 क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं।

सत्र का पहला मैच चंद्रबदनी XI  देवप्रयाग-नोएडा तथा  उत्तराखंड देवभूमि XI स्टार क्लब- नोएडा के बीच खेला गया। चंद्रबदनी XI ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड देवभूमि XI की टीम ने 15 ओवर में 122 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य पीछा करने उतरी चंद्रबदनी XI की टीम मात्र 76 रनों पर सिमट गई। उत्तराखंड देवभूमि XI की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले आलराउंडर मनीष भंडारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मनीष भंडारी 24 गेंदों में 35 रन बनाने के साथ ही 3 ओवरों में 11 रन देकर दो विकेट भी हासिल चटकाए।

आज का दूसरा मैच पौड़ी XI क्रिकेट क्लब तथा  देवभूमि उत्तराखंड गढ़कुमाऊं के बीच खेला गया। गढ़ कुमाऊं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पौड़ी XI के सामने 15 ओवर में 134 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए पौड़ी XI की टीम मात्र  48 रनों पर ऑल आउट हो गई। और इस तरह देवभूमि उत्तराखंड गढ़कुमौ ने यह मैच 85 रनों से जीत लिया।

देवभूमि उत्तराखंड गढ़कुमौ टीम के पिंटू नेगी को मेन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट के अन्य मैच दिल्ली एनसीआर के विभिन्न मैदानों में खेले जाएंगे जबकि फाइनल मैच 30 नवम्बर को नोएडा स्टेडियम में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड की विभिन्न हस्तियाँ शामिल रही। जिनमे मुख्यरूप से राष्ट्रपति पदक प्राप्त सहायक पुलिस आयुक्त (दिल्ली पुलिस) ललित नेगी, दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी संजय दरमोड़ा, समाजसेवी विनोद बछेती, नन्दन सिंह रावत, हरीश असवाल, महावीर सिंह राणा, संगीतकार राजेंद्र सिंह चौहान, लोक गायिका कल्पना चौहान, अनिल पन्त, प्रेमा धोनी, संतोष ध्यानी, देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग के महासचिव सत्येन्द्र सिंह रावत के अलावा देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन के कई सदस्य मौजद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन शशि धनै द्वारा किया गया।