rishabh-pant

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत हो गई है। मैच के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की 159 रनों की नाबाद ऐतिसासिक पारी रही। पंत ने 189 गेंदों पर 159 रन नाबाद पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। इस ऐतिहासिक पारी के बाद ऋषभ पंत विदेशी सरजमीं पर किसी एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के 12 साल पुराने रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए हैं। इससे पहले फारूख इंजीनियर ने 1967 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय विकेटकीपर के तौर पर सबसे अधिक 89 रन बनाए थे। इसके अलावा पंत एशिया से बाहर दो टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले इकलौते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं। ऋषभ पंत ने इस सीरीज में उन्‍होंने अब तक 350 रन बनाए हैं और वह पुजारा (521) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा पंत ने इस सीरीज में अब तक 20 कैच पकड़े हैं। इसके साथ ही वह ऑस्‍ट्रेलिया में एक सीरीज में 200 से ज्यादा रन तथा 20 कैच लपकने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बा गए हैं हैं।

पुजारा चूके दोहरे शतक से,  बनाये कई रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज 193 रनों की मैराथन पारी खेलते हुए मौजूदा सीरीज में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। पुजारा ने 9 घंटे सात मिनट की अपनी मैराथन पारी में 373 गेंदों का सामना किया और 22 चौकों की मदद से 193 रन बनाए। शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन पुजारा ने 130 रन से आगे खेलते हुए जल्दी ही 150 रन पूरे किए. वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में यह कमाल करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने।

चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया में चार या इससे कम मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने द वाल के नाम से मशहूर महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया में 1203 गेंदों का सामना किया था। पुजारा ने सीरीज में 1258 गेंदों का सामना किया है।

पिछले दिन के स्कोर चार विकेट पर 303 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने शुक्रवार को पहले सत्र में एक विकेट गंवाकर 389 रन बनाए। टीम इंडिया का पांचवां विकेट हनुमा विहारी (42) के रूप में गिरा। जबकि छठा विकेट पुजारा के रूप में गिरा। वह अपना दोहरा शतक लगाने से चूक गए। इसके बाद तीसरे सत्र में पंत ने जडेजा के साथ 204 रनों की दोहरी शतकीय साझेदारी की और टीम को 622 के विशाल स्कोर पर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के खेल समाप्ति पर 10 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 24 रण बना लिए थे।

यह भी पढ़ें:

विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के लिए खुशखबरी, ब्रिज कोर्स से राहत, राज्यसभा में बिल पास