टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में जाकर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है। 72 साल के क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया की यह ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत है। हालाँकि सिडनी में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में बारिश और ख़राब मौसम ने ऑस्ट्रेलिया को एक और हार से बचा दिया है।
बता दें कि आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के पहली पारी के विशाल स्कोर के आगे ऑस्ट्रेलिया फॉलोऑन खेलने पर मजबूर हो गया था। और जिस तरह से भारत के युवा स्पिनर कुलदीप यादव बोलिंग कर रहे थे उसे देखकर तो लग रहा था कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार निश्चित है परन्तु मौसम ने ऑस्ट्रेलिया का साथ दिया और सोमवार को मैच के पांचवें दिन ख़राब मौसम के कारण आखिरी टेस्ट ड्रा घोषित कर दिया।
इसके साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर इतिहास रच दिया।1947 से लगातार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई थी। आज विराट कोहली कि कप्तानी में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के घर में जाकर 72 सालों में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है। इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीत का स्वाद नहीं चखा सका था।
टीम इंडिया ने एडीलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था। जबकि पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 146 रन से विजय मिली थी। उसके बाद मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से पटकनी देते हुए श्रृंखला में 2-1 की बढ़त ले ली. और सिडनी में खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट बारिश के कारण ड्रा पर समाप्त हो गया. इस तरह टीम इंडिया में यह टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीत कर ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया।
इस श्रृंखला के हीरो रहे में टीम इंडिया के नए मिस्टर डिपेंडेबल चेतेश्वर पुजारा. जिन्होंने इस श्रृंखला में तीन शतक लगाते हुए 521 रन बनाए। पुजारा ने आखिरी टेस्ट में 193 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
यह भी पढ़ें:
ऋषभ पंत की ऐतिहासिक पारी: देश के बाहर सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर