श्रीनगर गढ़वाल: जिला निर्वाचन विभाग टिहरी, खण्डविकास विभाग कीर्तिनगर एवं शिक्षा विभाग कीर्तिनगर ब्लॉक के तत्वावधान पर आज राजकीय बालिका इनटर कालेज मलेथा में गांव वासियों को आगामी 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जागरुक किया। इस अवसर पर गढवाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने जागो मतदाता पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।
मतदाता जागरुकता अभियान का संचालन शैलेन्द्र तिवारी ने किया। इस दौरान मलेथा स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत व मनमोहक लोकनृत्य प्रस्तुत किये। उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर अनुराधा पाल (IAS) ने सभी का आव्हान करते हुए स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सभी को प्रेरित किया।। उन्होंने सशक्त लोकतन्त्र बनाने हेतु अच्छे नेता के चुनाव की वकालात की।
वहीँ कीर्तिनगर के बीडीओ केएस रावत ने सभी लोगों से निवेदन किया कि वे अवश्य मतदान कर लोकतन्त्र को स्थापित करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मलेथा स्कूल की टीचर्स व बडी़ संख्या में गांव के निवासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
“होला” शब्द से उत्पन्न हुआ है होली, जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त