coronavirus covid-19

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। आज गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1192 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,139 हो गई है। जिनमें से 24,810 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 11,714 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 460 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 155 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 66.80 % है।

देहरादून जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में देहरादून जनपद में कोरोना संक्रमण के 430 मामले सामने आये हैं। जबकि हरिद्वार जिले में कोरोना के 149 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा 117 उधमसिंह नगर से, 203 नैनीताल से, 30 अल्मोड़ा से, 13 बागेश्वर से, 52 पौड़ी गढ़वाल से, 19 टिहरी गढ़वाल से, 39 उत्तरकाशी से, 49 पिथौरागढ़ से, 15 रुद्रप्रयाग से, 09 चम्पावत तथा 67 मामले चमोली से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून9250
हरिद्वार7692
उधमसिंह नगर6782
नैनीताल4719
टिहरी1820
पौड़ी1290
अल्मोड़ा1009
पिथौरागढ़822
चमोली660
उत्तरकाशी1476
बागेश्वर482
चंपावत595
रुद्रप्रयाग542
कुल37,139