teelu-rauteli

देहरादून: उत्तराखण्ड सरकार हर वर्ष समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली राज्य की महिलाओं और युवतियों को “वीरांगना तीलू रौतेली पुरस्कार” से सम्मानित करती आ रही है। इसी क्रम मे बृहस्पतिवार को गढ़वाल की वीरांगना तीलू रौतेली के जन्मदिन (8 अगस्त) के अवसर पर देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे प्रदेश की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली उत्तराखण्ड की 18 महिलाओं/ युवतियों को प्रतिष्ठित वीरांगना तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें साहसिक कार्य, सामाजिक कार्य, खेल-कूद, कृषि, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाएं और युवतियाँ शामिल हैं।

इस अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित महिलाओं एवं युवतियों को संबोधित करते हुए कहा है कि महिलाएं किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के विरूद्ध आवाज उठाने में पीछे न हटे। साहसी महिलाएं समाज की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा व आदर्श हैं। ज्यादातर सामाजिक अपराधों के पीछे जागरूकता की कमी देखी जा सकती है। जागरूकता के अभाव में महिलाओं के साथ होने वाले बहुत से अपराध सामने ही नहीं आ पाते। महिलाओं का साथ देने के लिये पुरुषों को भी जागरूक और संवेदनशील बनाया जाना चाहिए। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे अपनी पर बात रखते हुए कहा कि बेटियां खुशनसीब वालों के घर में होती हैं। कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध पर जागरुक समाज को नजर रखनी होगी, इस बुराई के खिलाफ मिलकर लड़ने की जरूरत है।governer-bebi-rani-maurya

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि तीलू रौतेली पुरस्कार का उद्देश्य उन महिलाओं के काम को मान्यता देना है जिन्होंने समाज सुधार के लिए कठिन संघर्ष किया है। महिलाओं को और अधिक दृढ़ता से आगे बढ़ना है।

इससे पहले राज्यपाल ने वीरांगना तीलू रौतेली की मूर्ति का अनावरण भी किया और 13 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत से बने 96 कमरों वाले अत्याधुनिक कामकाजी महिला छात्रावास का शिलान्यास भी किया। यह छात्रावास उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम द्वारा निर्मित  किया गया है। इस अवसर पर सचिव श्रीमती सौजन्या, निदेशक सुश्री झरना कामठान व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंजू बडोला ने किया।

प्रतिष्ठित वीरांगना तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित महिलाये.

अल्मोड़ा – गीता देवी, गंगा बिष्ट
बागेश्वर – कुमारी विशाखा
चंपावत – सीमा देवी
देहरादून – नीरजा गोयल, कुमारी मिताली शाह, आशा कोठारी
पिथौरागढ़ – लक्ष्मी भट्ट, सुश्री खीमा जेठी
हरिद्वार – बेबी नाज
नैनीताल – समृद्धि बहुगुणा, मुन्नी देवी, कनक चंद
उधम सिंह नगर – डॉ. ज्योति गांधी, कुमारी पूजा
उत्तरकाशी – शांति ठाकुर
विशेष पुरस्कार – डॉ. रजनीश बत्रा- उधम सिंह नगर और नूतन वशिष्ठ- रुद्रप्रयाग