corona-case-in-uttarakhand

Coronavirus in uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 264 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 7447 पहुंच गई है। हालाँकि अच्छी बात यह है कि अबतक 4,330 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 2996 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 83 लोगों की अब तक इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 58.14 % रह गया है। आज सबसे ज्यादा 95 कोरोना पॉजिटिव मरीज नैनीताल जिले से सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को विभिन्न लैबों से 4228 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 264 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जबकि 3964 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज मिले 264 मरीजों में से सबसे ज्यादा 95 कोरोना पॉजिटिव नैनीताल जिले से सामने आये हैं, इसके अलावा हरिद्वार जिले से 42, बागेश्वर से 31, उधमसिंह नगर से 30, देहरादून से 27, उत्तरकाशी से 17, पिथौरागढ़ से 07, पौड़ी, चम्पावत तथा अल्मोड़ा से 04-04 कोरोना संक्रमित लोग सामने आये हैं। इसके अलावा टिहरी में 02 तथा रुद्रप्रयाग में एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून1686
नैनीताल1199
उधमसिंह नगर1282
टिहरी519
हरिद्वार1458
पौड़ी214
अल्मोड़ा306
पिथौरागढ़150
चमोली92
उत्तरकाशी208
बागेश्वर133
चंपावत123
रुद्रप्रयाग77
कुल7447