corona-bomb in noida

Corona virus in uttarakhand : उत्तराखंड में अब सेना के जवानों और स्वास्थ्य कर्मियों में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में कुल 369 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिनमे से 34 आईटीबीपी के जवान, 14 सेना के जवान तथा 08 स्वास्थ्यकर्मी शामिल है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के संक्रमित लोगों की कुल संख्या 8,623 हो चुकी है। हालाँकि अच्छी बात यह है कि अबतक 5,427 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 3056 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 102 लोगों की अब तक इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 63.46% है।

गुरुवार को उत्तरकाशी जिले में कोरोना संक्रमण के 34  नए मामले सामने आए हैं। ये सभी आइटीबीपी के जवान हैं। वहीँ बागेश्वर में 21 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिनमे से 14 सेना के जवान हैं। इसके अलावा देहरादून, पिथौरागढ़ व उधमसिंह नगर के अस्पतालों में कार्यरत 08 स्वास्थ्य कर्मियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 369 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिनमें से सबसे ज्यादा 109 कोरोना पॉजिटिव हरिद्वार से सामने आये हैं, इसके अलावा देहरादून से 68, उधमसिंह नगर से 56, उत्तरकाशी से 34, नैनीताल से 33, टिहरी से 30, बागेश्वर से 21, चमोली से 09, अल्मोड़ा से 05, तथा पौड़ी और पिथौरागढ़ से दो-दो कोरोना संक्रमित लोग सामने आये हैं।

नोट: स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:30 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में गुरुवार को राज्य में कुल 298 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. परन्तु रात 9:30 जारी दूसरी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार जिले में 71 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद आज कुलमिलाकर 369 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आये हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून1938
नैनीताल1372
उधमसिंह नगर1448
टिहरी560
हरिद्वार1739
पौड़ी239
अल्मोड़ा322
पिथौरागढ़182
चमोली110
उत्तरकाशी333
बागेश्वर155
चंपावत136
रुद्रप्रयाग87
कुल8623