देहरादून: उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता है। खासकर देहरादून में इसका असर काफी ज्यादा दिखाई दे रहा है। कल रात स्वाइन फ्लू पीड़ित 66 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया है। जिसका इलाज श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में चल रहा था। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 17 पहुँच गई है। जिसमे से अब तक स्वाइन फ्लू 15 मरीजों की मौत श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में हुई है।
इससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि 10 और नये मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. इनमें नौ मरीज देहरादून और एक मरीज सहारनपुर का रहने वाला है। इनका उपचार महंत इंदिरेश अस्पताल में चल रहा है। इस तरह अब तक प्रदेश में कुल 73 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है।
उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के लाख दावों के बावजूद भी H1N1 वायरस जानलेवा बनता जा रहा है। विभाग का दावा है कि वायरस की रोकथाम व नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, अब तक 14 की हो चुकी है मौत