Ghandiyal Youth Festival

कल्जीखाल : कल्जीखाल ब्लॉक के घण्डियाल में आयोजित युवा महोत्सव के आखिरी दिन रविवार को पैडुलस्यूं और बहेड़ाखाल के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। कड़े मुकाबले में बहेड़ाखाल ने पैडुलस्यूं को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया. जबकि पैडुलस्यूं उपविजेता रहा.  स्वामी विवेकानंद जंयती एवं शौर्य चक्र विजेता मनीष पटवाल की स्मृति में आयोजित युवा महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला। इसके बाद शहीद मनीष पटवाल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड शहीदों की भूमि है इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर हम शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद करते हैं। कार्यक्रम में शहीद मनीष पटवाल के पिता को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मनीष पटवाल की स्मृति में घण्डियाल पाली सुरालगांव डांगी मोटर मार्ग पर भव्य स्वागत द्वार बनाया जाएगा। साथ ही मनीष पटवाल के गांव सुरालगांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की घोषणा भी विधायक ने की। उन्होंने पाली डांगी मोटर मार्ग के द्वितीय चरण की भी घोषणा की। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने  दिल्ली में आयोजित गित्येर प्रतियोगिता-2019 के विजेता जितेंद्र जैरवान और उपविजेता काजल को शानदार प्रस्तुति देने पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जितेंद्र जैरवांण, कुमारी काजल भट्ट, सुरजीत पंवार, आरधना रावत ने देशभक्ति पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां दी। राइका कांसखेत के छात्रों के अलावा जितेंद्र कुमार एवं साथियो द्वारा पर्यवारण पर जनजागरुकता परक नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख अनिल नेगी व अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सजंय डबराल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद मनीष पटवाल के पिता जगमोहन सिंह पटवाल ने की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा रावत, जगतकिशोर बड़थ्वाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष कल्जीखाल अशोक डुकलान, युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, पूर्व सैनिक संगठन समिति के अध्यक्ष कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी, सुरजीत पटवाल, मीडिया प्रभारी जगमोहन डांगी, विकास कुमार, राकेश रावत, सन्तोष नैथानी, प्रिया रावत, जसबीर रावत जितेंद्र कुमार, नवीन अजय भरती, हूरी प्रसाद हटवाल, उमेशचन्द आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुदामा प्रसाद कपटियाल ने किया।

यह भी पढ़ें:

दो दिवसीय घण्डियाल युवा महोत्सव का आगाज, पैडुलस्यूं व बहेड़ाखाल कबड्ड़ी के फाइनल में