श्रीनगर गढ़वाल: देवभूमि उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में सोमवार को हेमकुंड साहिब जा रहे सिख यात्रियों और स्थानीय युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में स्थानीय व सिख युवकों को चोटे आई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब एक बजे श्रीनगर पालिका तिराहे पर पुलिस द्वारा दुपहिया वाहनों पर ट्रिपल सवारी कर रहे लोगों के चालान काटे जा रहे थे। इसीबीच बाइक में तीन सवारी होने पर पुलिस ने हेमकुंड साहिब जा रहे सिख तीर्थ यात्रियों का भी चालान काटा।
चालान किए जाने से गुस्साए सिख यात्री वहीं रुक गए और वहां से गुजर रहे अन्य दुपहिया वाहन चालकों को जबरन रोकने लगे ओर पकड़ कर पुलिस के पास उनका चालान करवाने लाने लगे। जिससे स्थानीय लोग भड़क गए और सिख यात्रियों से उनकी बहस होने लगी। जो कि कुछ ही देर में मारपीट में बदल गयी। मारपीट शुरू होते ही यहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। यात्रियों व स्थानीय युवाओं में मारपीट होते देख कई अन्य स्थानीय युवा भी यहां एकत्र हो गए और यात्रियों की धुनाई कर दी। पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत करवया। इस बीच कुछ सिख यात्री व स्थानीय युवक भाग खड़े हो गये। कोतवाली श्रीनगर एनएस बिष्ट ने बताया कि यात्रियों व स्थानीय लोगों में सुलह हो गयी। दोनों पक्षों में से किसी ने भी इस घटना की शिकायत नहीं दी है।
यह भी पढ़ें:
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में घुसा तेंदुआ दूसरे दिन भी नहीं निकला बाहर, छात्रों में दहशत