नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल स्थित बीएसएनएल के कार्यालय में रविवार दोपहर में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मस्सकत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर में नैनीताल के बीएसएनएल ऑफिस के सर्वर रूम में आग लगी और इससे महत्वपूर्ण केबल लाइनें जलकर खाक हो गयीं। प्लास्टिक की केबलों में आग लगी होने की वजह से फायर फाइटिंग टीम को सर्वर रूम में भीतर घुसना संभव नहीं था। जिस कारण बाहर से पानी की बैछार कर आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने से पहले ही सर्वर रूम की समस्त केबल लाइनें जल चुकी थीं। जिसकी वजह से नैनीताल शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से जुड़े हजारों मोबाइल, लैंडलाइन व ब्रॉडबैंड कनेक्शन ठप हो गए हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है परन्तु आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
यह भी पढ़ें:
AIIMS ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर