उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के बड़कोट बाजार में सोमवार दोपहर में अचानक आग लग गई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलकर ख़ाक हो गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर सर्विस मौके पर पंहुची और आग को बुझाने का कार्य शुरू किया। आग के विकराल रूप धारण करने पर घंटों तक मशकत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान आग के कारण बड़कोट बाजार में घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़कोट बाजार स्थित रजाई, गद्दे की दुकान में आग लगने से आस-पास की आधा दर्जन से अधिक दुकानों के चपेट में आने से लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया है। आग पर कई घंटों की मशकत करने के बाद फायर सर्विस की ओर से बमुश्किल काबू पाया गया। आग के कारण बड़कोट बाजार में घंटों तक अफरा-तफरी का महौल बना रहा। गनीमत रही की आग से जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग के कारण करीब दस दुकानदारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। स्थानीय व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने प्रभावित दुकानदारों को शासन-प्रशासन से उचित राहत देने की मांग की है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि आग रसोई गैस सिलिंडर फटने से लगी होगी।
यह भी पढ़ें:
चुनाव आयोग का कड़ा कदम: योगी आदित्यनाथ और मायावती के प्रचार करने पर लगाई रोक