uttarakhand-cabinet-meeting

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में एक बार फिर श्राइन बोर्ड पर प्रस्ताव पारित किया गया। कैबिनेट ने फ़ैसला किया है कि श्राइन बोर्ड का सीईओ हिन्दु अनुयायी होगा। उपाध्यक्ष भी हिन्दु अनुयायी होगा अगर ऐसा नहीं होता है तो उपाध्यक्ष विभागीय मंत्री होगा।

आज के पारित प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि उत्तराखंड के चार पवित्र धामों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत 51 मंदिरों का प्रबंधन भले ही सरकार संभाले, लेकिन इनसे जुड़े पुजारियों, न्यासियों, तीर्थ पुरोहितों, पंडों और संबंधित हकहकूकधारियोंके मौजूदा अधिकारों और दस्तूर यथावत रहेंगे।

इसके अलावा अन्य फ़ैसले में कैबिनेट ने रिवर राफ़्टिंग और काइकिंग की आयु सीमा को बदल दिया है। पहले रिवर राफ़्टिंग की आयु सीमा 14 से 65 साल थी अब रिवर राफ़्टिंग की न्यूनतम आयु सीमा 12 साल होगी और अधिकतम कितनी भी हो सकती है। वहीँ काइकिंग की आयु सीमा पहले 12 से 50 साल थी अब यह भी न्यूनतम 12 साल और अधिकतम कितनी भी हो सकती है।