indecent-behavior-with-teacher

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC) श्रीनगर की शिक्षिका द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) पौड़ी पर लगाये गए अभद्रता के आरोपों के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को जांच अधिकारी एसएसआई विनय कुमार ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षिका के बयान दर्ज कर लिए है। जिसके बाद के बाद प्री बोर्ड परीक्षा के बहिष्कार की योजना बना रही शिक्षिकाओं ने छात्र हित में अपने आंदोलन को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। शिक्षिकाएं शुक्रवार को दूसरे दिन काम पर लौट आई। इससे प्री बोर्ड परीक्षाएं बिना किसी बाधा के शुरू हो गई।

बतादें कि गत गुरुवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) मदन सिंह रावत जीजीआईसी श्रीनगर पहुंचे थे। विद्यालय में इतिहास की प्रवक्ता लक्ष्मी रॉय का आरोप है कि मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बीते 22 दिसंबर को श्रीनगर में हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के कार्यक्रम में न आने को लेकर उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही मानसिक उत्पीड़न भी किया। साथ ही सीईओ ने उनकी सीआर खराब करने की भी धमकी दी। शिक्षिका का कहना है कि जब उन्हें बुलाया गया उस समय वह कक्षा में शिक्षण कार्य कर रही थीं। विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं का भी कहना है कि सीईओ ने इतिहास की प्रवक्ता लक्ष्मी रॉय के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। जिसके बाद शिक्षिका ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के खिलाफ विद्यालय में आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए श्रीनगर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की थी।

शुक्रवार को शिक्षिकाओं ने राजकीय शिक्षक संघ के जनपद अध्यक्ष व मंत्री को पत्र भेजकर सीईओ का स्थानांतरण कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इतिहास विषय की प्रवक्ता लक्ष्मी राय के साथ सीईओ द्वारा शिष्टाचार के विरुद्ध अभद्र एवं अशिष्ट भाषा का प्रयोग किया गया। जिसका वर्णन करना भी मानवीय मूल्यों के विरूद्ध है। इस घटना के विरोध में शिक्षिकाओं ने कार्य बहिष्कार कर प्री बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करने का मन बना लिया था। परन्तु आज शुक्रवार को शिक्षिका की शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा इस घटना की जाँच के लिखित आश्वासन के बाद प्री बोर्ड परीक्षा के बहिष्कार की योजना बना रही शिक्षिकाओं ने छात्र हित में अपने आंदोलन को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। शिक्षिका लक्ष्मी राय का कहना है कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो वे महिला आयोग से भी इस मामले की शिकायत करेंगी। शिक्षिकाओं ने राजकीय शिक्षक संघ को पत्र भेजकर इस प्रकरण में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सीईओ के तबादले की मांग की है। अभिभावक-अध्यापक संघ ने भी सीईओ के व्यवहार की निंदा की है।

वहीँ राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक खिर्सू, जिला कार्यकारणी पौड़ी एवं पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर पहुंच कर घटना की वास्तविक स्थिति जानी। सभी पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकरण में आरोपी अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई कराने के लिए संगठन प्रयासरत है, ताकि शिक्षिका को न्याय मिल सके और कोई भी अधिकारी किसी भी शिक्षक, शिक्षिका के विरुद्ध भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति करने का दुस्साहस न कर सके।