kanwar-yatra-2020
file photo

हरिद्वार : कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 6 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा 2020 को पहले ही स्थगित कर दिया गया है। कांवड़ लेने आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हरिद्वार के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को रणनीतिक बैठक की। बैठक में लोगों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए इस साल कांवड़ यात्रियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रखने पर सहमति बनी। तीनों राज्यों के अधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि श्रद्धालुओं को अपने अपने क्षेत्र में सख्ती के साथ रोका जाएगा। बिना अनुमति हरिद्वार जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। हरिद्वार में किसी को भी गंगाजल भरने के लिए प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई जल लेने के लिए आता हुआ या फिर जल लेते हुए पकड़ा गया तो उन्हें 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा। साथ ही, क्वारंटाइन का खर्च यात्रियों को स्वयं वहन करना होगा।