leopard killed minor girl

बागेश्वर : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आदमखोर जानवरों का कहर लगातार जारी है। अभी 4 दिन पहले ही पौड़ी जिले के पाबो क्षेत्र में आदमखोर तेंदुए ने एक 10 साल की मासूम बालिका को अपना निवाला बनाया था। ऐसे ही एक दुखद खबर बागेश्वर जिले से आ रही रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागेश्वर के भूलगांव के जलमानी तोक में शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे घर के आंगन में अपने भाई के साथ किताब पढ़ रही पांच साल की बच्ची को आदमखोर तेंदुआ उठा ले गया। परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण मशाल लेकर बच्ची की तलाश में इधर-उधर दौड़े। करीब दो घंटे की खोजबीन के बाद गांव से एक किलोमीटर ऊपर बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। बतादें कि बागेश्वर जनपद में पिछले कुछ समय से आदमखोर तेंदुओं का आतंक छाया हुआ है। अभी करीब एक सप्ताह पहले भी यहां से करीब 15 किमी दूर एक गांव से तेंदुआ मां की गोद से बच्चे को झपटकर ले गया था।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल: 10 वर्षीय बालिका को तेंदुए ने बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत