Nirbhagi Corona Garhwali short film

श्रीनगर गढ़वाल : कोरोना महामारी कोविड-19 को लेकर बनाई गढ़वाली लघु फिल्म “निर्भगी कोरोना” का रविवार को श्रीनगर के गंगा दर्शन मोड स्थित राधा कृष्ण मन्दिर में मुख्य अतिथि एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी विमल बहुगुणा द्वारा फिल्म के कलाकारों की उपस्थिति में विमोचन किया गया।

एमजी बैनर तले बनी हास्य से भरपूर गढ़वाली लघु फिल्म की वीसीडी का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि विमल बहुगुणा ने कहा कि इस फिल्म में हास्य के माध्यम से कोरोना महामारी से लोगों के जीवन पर पड़ रहे प्रभाव और उनकी जीवनशैली में आए बदलाव को दर्शाने की कोशिश की गई है। वहीँ फिल्म के निर्देशक मदन गडोई ने कहा कि इस फिल्म में कोरोना का लोगों के जीवन पर पड़ रहे प्रभावों तथा सरकार द्वारा कोरोना से बचने के लिए बताये गये उपायों को कॉमेडी के साथ-साथ गम्भीर ढंग से प्रस्तुत किया गया है। ताकि लोगों को कोरोना महामारी की गम्भीरता भी समझ आये और वे नियमों का पालन भी अच्छी ढंग से करें।Garhwali film Nirbhagi Corona

विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और रंगकर्मी विमल बहुगुणा के अलावा फिल्म मुख्य अभिनेता मुकेश सेमवाल, हास्य कलाकार मुकेश नौटियाल, भगत सिंह बिष्ट, पवन, रजत, अंशुल, वीरेन्द खत्री, लक्ष्मण सिंह नेगी, सीमा मैठाणी, पीयुष थपलियाल, सरोजनी खत्री, नीलम, ममता, राजेंद्र बड़थ्वाल आदि कलाकार उपस्थि थे।