श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज सुमाडी के भारत गौरव तथा राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हिन्दी अध्यापक अखिलेश चन्द्र चमोला द्वारा जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान चढीगांव पौड़ी गढ़वाल मे दस दिवसीय सेवारत राष्टीय समग्र शिक्षा अभियान मे विभिन्न विकास खण्डों से आये हुये हिन्दी प्रशिक्षणार्थियो के समक्ष नशा उन्मूलन की प्रतिज्ञा का सश्वर वाचन किया। जिसमे सभी प्रशिक्षणार्थियो ने जीवन मे कभी नशा न करने का तथा भावी पीढी को नशा मुक्त रखने का संकल्प लिया गया।
डायट प्राचार्य देवेन्द्र सिह आर्य ने कहा कि नशा हमारे जीवन का नाश करता है। इससे हमारी प्रतिभा भी समाप्त हो जाती है। शिक्षक समाज का दर्पण है। हमारा प्रयास होना चाहिये कि हम नशा मुक्त समाज का निर्माण करे। नशा उन्मूलन के क्षेत्र मे हिन्दी अध्यापक अखिलेश चन्द्र चमोला द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है। सेवारत शिक्षक प्रभारी जगमोहन कठैत ने कहा कि आदर्श समाज के निर्माण के लिये हमे नशा मुक्त समाज बनाने के लिये प्रयास करने जरूरी हैं।
प्रभारी प्रबन्ध एवं नियोजन प्रभारी डॉ. महावीर कलैटा ने कहा कि प्रशिक्षण कार्य क्रम मे सुबह प्रार्थना सभा मे नशा उन्मूलन प्रतिज्ञा का वाचन करना जरूरी है। इस सन्दर्भ मे चमोला द्वारा चलाई जा रही मुहिम स्वागत योग्य कदम है। इस अवसर पर दिनेश चन्द्र व॔गवाल मनोरथ प्रसाद पोखरियाल वरदान वुडाकोटी आदि सन्दर्भ दाताओ ने भी अपने विचार रखे।
यह भी पढ़ें: