sainik-school-ghorakhal-uttarakhand

देहरादून : देश के विभिन्न सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। देशभर के 26 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 तथा कक्षा 9 में एडमिशन के लिए बीते 5 जनवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी अपना रिजल्ट सैनिक स्कूल की ऑफिशल वेबसाइट https://www.sainikschooladmission.in पर जाकर कर सकते हैं।

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के घोड़ाखाल स्थित सैनिक स्कूल में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में बालक वर्ग में 171, बालिका वर्ग में 21 तथा कक्षा 9 के लिए बालक वर्ग में 60 बच्‍चे उत्‍तीर्ण हुए हैं। अभ्यार्थी अपना रिजल्ट स्कूल की वेबसाइट https://www.ssghorakhal.org/ पर देख सकते हैं। परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्रों का मेडिकल 20 फरवरी से 29 फरवरी के बीच मिलिट्री हॉस्पिटल बरेली और मेरठ में होगा। इसकी पूरी सूचना 10 फरवरी से सैनिक स्‍कूल की वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी। दोनों कक्षाओं में प्रवेश परीक्षा देने के लिए कुल 8449 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। छठीं की प्रवेश परीक्षा में 4917 और नवीं के लिए 3532 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में आयोजित सेंटर में 837 बच्चों ने परीक्षा दी थी।