accident
File Photo

टिहरी: उत्‍तराखंड के टिहरी जनपद के प्रतापनगर ब्लॉक से एक दर्दनाक हादसे की खबर है। जानकारी के मुताबिक टिहरी जनपद के प्रतापनगर-कंगसाली मोटर मार्ग पर मंगलवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 8 बच्चे घायल बताये जा रहे हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। और रेस्‍क्‍यू कर घायल बच्‍चों को खाई से बाहर निकालकर जिला हॉस्पिटल टिहरी ले जाया गया है। गंभीर घायल बच्‍चों को एयर लिफ्ट कर देहरादून भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि वैन में कुल 17 बच्चे सवार थे। अभी मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।

मुख्यमंत्री ने जताया गहरा दुःख, उच्चस्तरीय जांच के दिए आदेश

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी वैन हादसे पर गहरा दुख जताया है, उन्होंने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी में स्कूल वैन हादसे की खबर से स्तब्ध हूं। टिहरी में स्कूल वैन हादसे की खबर से स्तब्ध हूं। ईश्वर से हताहत हुए बच्चों की आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिजनों को धीरज बंधाने की प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में सरकार हर समय शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है। हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।