Constitution Day in Government College, Paukhal

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय महाविद्यालय पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में मंगलवार को भारतीय संविधान दिवस मनाया गया। संविधान दिवस पर बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर (सविंधान निर्माता) की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम की संचालिका डॉ. अंधरूति शाह ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा सविंधान दिवस के विषय मे विभिन्न बिंदुओं तथा सविंधान निमार्ण, बाबा साहेब के विषय मे अपने विचार भी प्रस्तुत किये।

डॉ. संजीव भट्ट ने संविधान निर्माण प्रक्रिया मौलिक अधिकार एवं सविधान को बनाने के लिए विभिन्न देशों के संविधान से उपयोगी बातों को सम्मिलित करने के विषय में  अपने विचार प्रस्तुत किये. वही डॉ. बालक राम भद्री ने अवगत कराया कि किस प्रकार भारत अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त हुआ और कैसे संविधान का निर्माण हुआ। छात्रा सृस्टि ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा. जबकि NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संदीप कुमार ने संविधान की प्रस्तावना पर चर्चा की तथा संविधान के नीति निर्देशक तत्व एवं सरकार द्वारा यह दिवस कब से मनाया जा रहा है पर चर्चा की। कार्यक्रम के पश्चात् महाविद्यालय प्रांगण को स्वच्छ भी किया गया तथा प्राध्यापकों एवं छात्रों द्वारा श्रमदान भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ. संदीप कुमार, डॉ. संजीव प्रसाद भट्ट, डॉ. बालक राम भद्री, डॉ. अंधरूति शाह, डॉ. दिनेश नेगी, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।