theater-workshop-at-srinaga

श्रीनगर गढ़वाल: जश्न ए विरासत टीम एवं तस्वीर आर्टस ग्रुप की संयुक्त पहल पर श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित छह दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का आज मंगलवार को सफल समापन हो गया है। कार्यशाला के समापन अवसर पर बच्चों द्वारा स्वयं लिखित व निर्देशित तीन नाटकों का मंचन भी किया गया। बच्चों ने शानदार अभिनय कर सभी का मन मोह लिया।theater-workshop-at-srinaga

थियेटर वर्कशॉप में आखिरी दिन राजकीय इंटर कॉलेज कालेज खंतूखाल कोट ब्लॉक के शिक्षक अरविंद नेगी तथा विकास बिष्ट द्वारा थियेटर वर्कशॉप में वुड क्राफ्ट के साथ मास्क बनाने की जानकारी दी गई। इस दौरान ख्यातिप्राप्त रंगकर्मी मुख्य प्रशिक्षक ईश्वर शून्य द्वारा थियेटर की बारीकियों जैसे वाइस कट्रोल, डायलॉग डिलीवरी तथा ओवर आल पर्सनल्टी डेवलपमेंट से अवगत कराया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक ईश्वर शून्य, शिक्षक अरविन्द नेगी एवं विकास बिष्ट आदि को सम्मानित किया गया।

थियेटर वर्कशॉप से बच्चों में बढ़ा आत्म विश्वास

कार्यशाला के समापन अवसर पर बच्चों द्वारा थियेटर वर्कशॉप को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। दूरस्थ गांव मरखोडा खिर्सू से आए तीन बच्चों कुमारी स्वाधीनता, आयुष एवं सुमित ने कहा कि पहले हम किसी बात को कहने पर झिझकते थे लेकिन थियेटर वर्कशॉप में आने के बाद हमें अपने आप में आत्म विश्वास आया है और हमने यहाँ नए दोस्त भी बनाए और खूब मस्ती भी की।theater-workshop-at-srinaga

बच्चों की इस मस्ती की पाठशाला का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत भण्डारी द्वारा तथा समापन पर प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस प्रदीप तिवारी ने किया इस अवसर पर जगमोहन कठैत प्रभारी अजीम प्रेमजी फाउडेशन,  मां फाउडेशन के सचिव इंजिनियर सत्यजीत खण्डूरी ख्यातिप्राप्त चरित्र भरतू की ब्वारी के लिखवार नवल खाली, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर श्रीमती सुमनलता पंवार, जय हो छात्र संगठन से जूड़े पूष्पेन्द्र पंवार, अमित प्रदाली, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप अध्यक्ष रोटरियन खिलेन्द्र चौधरी, सचिव ओमप्रकाश गोदियाल, अमर उजाला के चीफ ब्यूरो संदीप थपलियाल, हिंदुस्तान के चीफ ब्यूरो श्रीकृष्ण उनियाल, दैनिक जागरण से आशुतोष बहुगुणा व राजीव खत्री आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:

श्रीनगर में छह दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का दिल्ली के रंगकर्मी ने किया शुभारम्भ