dehradun-railway-station

राजधानी देहरादून में रेलवे द्वारा दून रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार के कारण रविवार 10 नवम्बर से अगले तीन महीने के लिए यहाँ से ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। नॉर्दन रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक कुछ ट्रेनें पूरी तरह से रद रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनें हर्रावाला, हरिद्वार और नजीबाबाद स्टेशनों से संचालित होंगी। 10 नवंबर से शताब्दी, नंदा देवी जैसी ट्रेनों का संचालन हर्रावाला से होगा। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने इस अवधि में दून स्टेशन पर रिजर्वेशन की सुविधा को बहाल रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान जनरल श्रेणी टिकट देने और पार्सल की बुकिंग का काम यहां से नहीं होगा। जहां से 45 दिन शताब्दी एक्सप्रेस और नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन होना है। तत्काल श्रेणी के रिजर्वेशन की सुविधा भी देहरादून और हर्रावाला दोनों स्टेशनों पर रखने का प्रस्ताव है। हर्रावाला स्टेशन पर रिजर्वेशन के लिए पीआरएस सिस्टम इंस्टॉल किया जा रहा है।