dcp-office-east-delhi

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में रह रहे प्रवासी उत्तराखंड समाज के जनप्रतिनिधियों ने एक बार फिर दिखाया है कि संगठन में ही शक्ति है। बतादें कि बीते रविवार को पूर्वी दिल्ली के न्यू कोंडली स्थित “जय अंबे सोसायटी” में रहने वाले उत्तराखंड मूल के एक बुजुर्ग दंपति के साथ जबरन घर में घुसकर मारपीट, अभद्रता करने व जान से मारने की धमकी देने के का मामला सामने आया था। आरोपी सोसायटी में रहने वाले नरेंद्र चौधरी उर्फ लक्की चौधरी है। आरोप है कि बिना चुनाव के अपने आपको स्वयंभू अध्यक्ष बताने वाला नरेंद्र चौधरी उर्फ लक्की चौधरी सोसायटी में रहने वाले लोगों को आए दिन परेशान करता रहता है।

घटना रविवार की है। 68 वर्षीय पीड़ित मदन सिंह गुसांई ने बताया कि वे करीब 9 साल से इस सोसाइटी में रह रहे हैं। रविवार को लक्की चौधरी, पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर जबरन उनके घर में घुस गया और उनके तथा उनकी पत्नी के साथ मारपीट व अभद्रता की। साथ ही आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। चीख पुकार सुनकर सोसायटी में रहने वाले उत्तराखंड मूल के मनोज खनसली बीच बचाव करने आए तो आरोपी व उसके साथियों ने उनके साथ भी मारपीट व अभद्रता कर दी। उनका कहना है कि आरोपी पूर्व में भी सोसायटी में रहने वाले कई लोगों के साथ मारपीट व अभद्रता कर चुका है। इस घटना को लेकर जब पीड़ित बुजर्ग मदन सिंह गुसांई, मनोज खनसली व सोसायिटी के कुछ लोगों के साथ न्यूअशोक नगर थाना में आरोपी के खिलाफ तहरीर देने गए तो पुलिस द्वारा उनकी शिकायत को नहीं सुना गया। आरोप है पुलिस ने रात 8 से लेकर सुबह करीब 4 बजे तक पीड़ित बुजुर्ग जो कि मधुमेह के रोगी भी हैं को थाने में बिठाये रखा। हालाँकि बाद में बड़ी संख्या ने पहुंचे उत्तराखंड लोगों के दबाव में पुलिस द्वारा हल्की फुल्की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी और आरोपी को थाने में बुलाकर महज पूछताछ कर छोड़ दिया गया। इस घटना को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड समाज के लोगों से मदद की गुहार लगायी गई। जिसके बाद इस घटना को लेकर आज मंगलवार को समाजसेवी डॉ. विनोद बछेती के नेतृत्व में उत्तराखंड के विभिन्न सामाजिक संगठनों के करीब 100 से अधिक लोग डीसीपी ऑफिस में पहुंचे। डीसीपी ऑफिस ने प्रतिनिधि के रूप में तीन ही लोगों को बात करने के लिए बुलाया। जिसमें गढवाल हितैषिणी सभा के महासचिव पवन मैठाणी, गढदेशीय भ्रातृ मंडल यमुनापार के प्रतिनिधि के रूप में महावीर सिंह राणा व क्षेत्रीय प्रतिनिधि के रूप में डॉ. विनोद बछेती तथा पीड़ित मदन सिंह गुसांई ने अडिशनल डीसीपी संजय सहरावत  से मुलाकात कर इस घटना और उस पर न्यू अशोक नगर थाना द्वारा रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक पीड़ित को थाने में बिठाकर रखने की बात बिस्तार से बतायी।

dcp-office-east-delhi

गढवाल हितैषिणी सभा के महासचिव पवन मैठाणी ने बताया कि बातचीत के आधार पर एफआईआर में घर में जबरन घुसकर मारपीट करने की धारा 452 जुड़वायी गयी। साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया। डीसीपी ने कहा कि वह खुद पीड़ित मदन सिंह गुसांई के घर जायेगें। वहां पर लोगों से मिलकर हालात का जायजा लेगें। साथ ही पीड़ित को घटना के दिन रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक थाने में बैठाने के लिए व उनकी एफआईआर न दर्ज करने के लिए डीसीपी (ईस्ट दिल्ली) ने न्यू अशोक नगर थाना के एसएचओ को लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी कर दिया है।

fir