gic-palethi

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी, ब्लॉक देवप्रयाग, जिला टिहरी गढ़वाल के छात्र युवराज चौहान ने 27 नवंबर से 30 नवंबर 2019 तक कोटवार में आयोजित राज्य विज्ञान महोत्सव में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ ही जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में 494 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिनमें युवराज चौहान “सतत कृषि पद्धतियों” विषय पर राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही उसका चयन राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिए हो गया है। युवराज के मार्गदर्शक शिक्षक नरेंद्र तिवाड़ी (प्रवक्ता रसायन विज्ञान) ने बताया कि राइटअप सीडी की हार्ड कॉपी एससीईआरटी को भेजी जाएगी। ज्ञातव्य है कि शिक्षक नरेंद्र तिवाड़ी कई वर्षों से विज्ञान एवं पर्यावरण में कार्य कर रहे हैं। अब तक इनके 4 छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हो चुका है। साथ ही पर्यावरण के चित्र में भी कार्य कर रहे हैं। विद्यालय में इनके लगाए 22 वृक्ष जीवित हैं तथा छाया दे रहे हैं। छात्र की सफलता पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, खंड शिक्षा अधिकारी रमेश तोमर, विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों ने मार्गदर्शक शिक्षक एवं छात्र को बधाई दी। छात्र की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने छात्र एवं मार्गदर्शक शिक्षक नरेंद्र तिवाड़ी को हार्दिक बधाई दी, साथ ही कहा कि नरेंद्र तिवाड़ी जैसे शिक्षकों पर विभाग को नाज है। देवसंवाद.कॉम की ओर से छात्र एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।