anuj-bhandari

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलगढ के छात्र अनुज भण्डारी का चयन राजीव नवोदय विद्यालय में होने पर विद्यालय प्रबंधन समिति देवलगढ एवं ग्राम सभा देवलगढ की संभ्रांत जनता एवं अध्यापक परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है। ज्ञात रहे कि अनुज भण्डारी ने वर्ष 2018 में पौड़ी में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता मैथ्स विज़ार्ड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया था। बतादें कि एक वर्ष पूर्व ही उनके सर से पिता का साया छिन गया था। लेकिन प्रधानाध्यापिका श्रीमती उर्मिला पंवार और सहायक अध्यापिका मीना शाह के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय संकुल ब्लॉक जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग कर अपनी योग्यता को साबित किया है।

छात्र अनुज भण्डारी के राजीव नवोदय विद्यालय में चयनित होने पर उपशिक्षा अधिकारी खिर्सू प्रेम लाल भारती, ग्राम प्रधान देवलगढ श्रीमती सीता देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी, माँ राज राजेश्वरी के पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल, पदमेन्द्र लिगंवाल, महेश गिरि, मुकेश काला, प्रकाश रावत, रेखा नेगी, विनोद ध्यानी, चन्द्रमोहन बिष्ट, मनोज नौडियाल, संगीता फरासी, जगपाल सिंह चौहान, पूनम उनियाल, पूनम काला आदि ने ख़ुशी व्यक्त की।

यह भी पढ़ें: