टिहरी गढ़वाल: टिहरी गढ़वाल जनपद के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेलूर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उप शिक्षा अधिकारी विनीता कठैत द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक पीएल सोनी ने विशिष्ट अतिथि सोमवारी लाल सकलानी (प्रधानाचार्य कांडीखाल), विनोद उनियाल (बीआरसी धौलधार), अरविंद डबराल, विजय शंकर सिंह आदि अतिथि गणों का बैच अलंकरण एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण व लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। नंदा देवी राजजात, देशभक्ति गीत व राजस्थानी लोकनृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे।
उपशिक्षा अधिकारी ने शानदार कार्यक्रम के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की मुक्तकंठ से प्रसंशा की। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक सहायक अध्यापक शैलेन्द्र उनियाल ने गाँव वासियों को स्कूल में संचालित स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर एवं खेलकूद आदि सुविधाओं से अवगत कराया। साथ ही आगामी सत्र के लिए अपने बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर गिरीश डोभाल, विजेंद्र सकलानी, सरिता बडोनी, शर्मिला कोठारी, शिला डंगवाल, सरिता भंडारी, अशरफी शर्मा, परशुराम डोभाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र उनियाल, डॉ. बीना भट्ट एवं विनोद सकलानी द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें:
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के लिए जीवन कौशल प्रशिक्षण शिविर आयोजित