uttarkashi-accident

उत्तरकाशी : उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में गंगोत्री हाईवे पर मठियाली बैंड के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ से होते हुए देहरादून जा रहा सूमो वाहन मठियाली बैंड के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में पति- पत्नी और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला। जिलाधिकारी टिहरी के निर्देश पर मतृकों के शवों के पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड़ भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड: बाजार में लगी भीषण आग, आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर खाक