नोएडा: नोएडा फेस-2 पुलिस ने चोरी के आरोप में मां और बेटे को गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार आरोपी अजय राघव पुत्र महेश राघव, जिला बुलंदशहर ने कुछ दिन पहले उस घर से आभूषण चुराए थे जहां वह नौकरी करता था। पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। नोएडा पुलिस ने आभूषण चोरी के आरोपी अजय और उसकी माँ को आभूषण सहित नोएडा फेस-2 बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त अजय द्वारा 22 दिसम्बर 2018 को सैक्टर 93 नोएडा में गहनों की चोरी की गयी थी. जहां अभियुक्त नौकरी करता था। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस-2 में केस दर्ज है। अभियुक्त व उसकी माता के कब्जे से चोरी किये गये करीब 5 लाख रूपये कीमत के आभूषण बरामद किये गये है। बरामद आभूषणों में 04 सोने की बैंगल, 01 सोने की मटर माला, 01 सोने का गले का चैनसैट विद पल, 01 सोने का पाउण्ड सैट, 01 सोने का रिंग सैट हैं।