नोएडा: केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्धनगर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा को वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोएडा के एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकारों द्वारा डॉ. महेश शर्मा ब्लैकमेल करते हुए एक वीडियो वायरल करने ने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. सूत्रों के मुताबिक ब्लेकमेलर की तरफ से नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में एक महिला वीडियो के बदले पैसे लेने आई थी। जिस की जानकारी डॉ. महेश शर्मा ने गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण को दी। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। लड़की के पास केंद्रीय मंत्री और कुछ लोगों के बीच बातचीत का वीडियो भी मिलने की बात सामने आ रही है।
गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि केंद्रीय मंत्री से 2 करोड़ रुपये मांगने वाली लड़की सोमवार को 45 लाख की किश्त लेने के लिए नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल आयी थी। इसके बाद आरोपित युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। जाँच के दौरान महिला के पास से एक टैबलेट भी मिला है।
सूत्रों के मुताबिक में ब्लैकमेलिंग इस गोरख घंधे में 6-7 लोग शामिल हैं। जो वीडियो के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करते हैं। ये सभी एक निजी चैनल के बंद होने के बाद से ब्लैकमेलिंग का काम कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार इस गैंग ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है।