snake-in-vvpad-machine

नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण के मतदान के दौरान आज केरल में एक अजीब वाकया हुआ. प्राप्त जानकारी के मुताबिक केरल की कन्‍नूर संसदीय सीट के एक बूथ में वोटिंग चल रही थी इसी दौरान अचानक एक सांप VVPAT मशीन के अंदर घुस गया।

सांप को देखकर वोटिंग के लिए आये लोग घबरा गए. जिस वजह से इस बूथ पर कुछ देर के लिए मतदान बंद करना पड़ा। कुछ देर बाद सांप को वहां से हटा गया तब जाकर मतदान फिर से शुरू हो पाया।

यह भी पढ़ें:

25 गेंदों में शतक ठोककर T20 में रचा इतिहास, 1 ओवर में लगाये 6 छक्के