नई दिल्ली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी पर बड़ा हमला कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को गढ़चिरौली में नक्सलियों ने सी-60 फोर्स (कमांडो) के वाहन को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया है। इस हमले में 15 कमांडो के शहीद होने की खबर है।
धमाका गढ़चिरौली के घने जंगलों के बीच हुआ उस समय हुआ जब वहाँ से सी 60 कमांडो की यूनिट का दस्ता गुजर रहा था। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर IED ब्लास्ट किया। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग चल रही है। इससे पहले महाराष्ट्र दिवस के मौके पर गढ़चिरौली में ही नक्सलियों ने निजी ठेकेदारों के तीन दर्जन वाहनों को आग लगा दी। गढ़चिरौली इलाके में इस वक्त करीब 200 नक्सलियों के मौजूद होने की खबर आ रही है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। पुलिस और नक्सिलयों के बीच फायरिंग चल रही है।
16 security personnel killed as Naxals trigger IED blast in Maharashtra’s Gadchiroli
Read @ANI Story | https://t.co/EqltbpqFE2 pic.twitter.com/0Q0rLE4wCd
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2019
यह भी पढ़ें:
बद्रीनाथ में बर्फबारी, दिल्ली में भीषण गर्मी, 49 साल का रिकॉर्ड टूटा