kalvadi-swasthy-kendr

कोटद्वार: रिखणीखाल के उपस्वास्थ्य केंद्र कलवाड़ी में फार्मेसिस्ट विमल भट्ट के नेतृत्व में एक दन्त चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को दांतों से संबंधित रोगों एवं उसके उपचार हेतु जागरुक करना था।

इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेलुसैण के दन्त सर्जन डॉ. संदीप असवाल द्वारा दांतों से संबंधित कई जानकारियां लोगों को दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य उपकेंद्र सुराड़ी के फार्मेसिस्ट संजीव चौधरी, ग्राम प्रधान कलवाड़ी, श्रीमती शारदा देवी प्राथमिक विद्यालय कठूड की सहायक अध्यापिका के अलावा ग्रामीण लोग मौजूद रहे।