ग्रेटर नोएडा : दादरी कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर लूहारली टोल प्लाज़ा के पास गुरुवार को दो सगे भाइयों ने अपनी बहन के साथ पहले मारपीट की और फिर उस पर तेजाब डाल दिया। दोनों आरोपी युवती को नहर के पास फेंककर फरार हो गए। इस घटना में युवती बुरी तरह से झुलस गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. परन्तु युवती की हालत गम्भीर देखकर डोक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पीड़िता के बयान पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाइयों ने बहन पर तेजाब डालकर जान से मारने का प्रयास क्यों किया यह बड़ा सवाल है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद बुलंदशहर के कस्बा गुलावठी निवासी हबीज की बेटी सलमा को उसके दो सगे भाई बृहस्पतिवार को किसी रिश्तेदार के घर ले जाने के बहाने गाड़ी में बैठाकर घर से लाये थे। आरोप है कि दादरी जीटी रोड स्थित कोट पुल के पास पहुंचने पर दोनों भाइयों ने बहन सलमा को जान से मारने की नीयत से मारपीट करने लगे। बहन द्वारा विरोध करने पर भाइयों ने उसके ऊपर तेजाब डाल दिया और नहर के पास फेंककर फरार हो गए। युवती को चीखता चिल्लाता देखकर राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने पीड़ित युवती का बयान दर्ज कर लिया है। युवती ने भाइयों पर जान से मारने की नीयत से मारपीट व तेजाब डालने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:
कोर्ट से घर लौट रही एलएलबी की छात्रा से बाइक सवार बदमाशों ने लूटा मोबाइल