ghandiyal-bazar

घंडियाल: कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत घंडियाल बाज़ार में मंगलवार देर शाम मीट विक्रेता मेहरचंद द्वारा महिला होटल व्यवसायी श्रीमती मीनू नेगी के साथ शराब पीकर गाली-गलौज की गई। घटना देर शाम 7 बजे की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम 7 बजे जब श्रीमती मीनू नेगी अपनी होटल में थी तभी अचानक मेहरचंद शराब पीकर उनके होटल में आ गया है, और गाली-गलौज करने लगा। शोर शराबा सुनते ही पूरे बाजार की महिलाएं एकत्रित हो गयी।

सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरिक्षक रजत बिष्ट एवं अन्य लोग मौके पर पहुचे। परन्तु तब तक मेहरचंद मौके से फरार हो गया। मीनू देवी के बेटे ने मेहरचंद के खिलाफ शराब पीकर गाली-गलौज करने तथा शांति भंग करने की तहीर राजस्व पुलिस को दी है। राजस्व उपनिरिक्षक रजत बिष्ट ने बताया कि मेहरचंद के खिलाफ धारा 107/16 में शांति भंग करने और शराब पीकर गाली-गलौज करने चालन किया जाएगा।

घंडियाल से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:

इंदिरा अम्मा भोजनालय पौड़ी के संचालकों को कैंटीन खाली करने का नोटिस