pm-modi-in-badrinath

केदारनाथः लोकसभा चुनाव के करीब दो महीने तक चले थका देने वाले चुनाव प्रचार अभियान के समाप्त होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर निकल गए. पीएम मोदी शनिवार को सबसे पहले सुबह करीब 9:30 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। यहाँ उन्होंने पहाड़ी टोपी और पोशाक पहनकर बाबा केदार के दर्शन किये और रुद्राभिषेक किया। पीएम मोदी की बीते 5 सालों में केदारनाथ धाम की यह चौथी यात्रा है।pm-modi-in-badrinath

इस बीच पीएम ने केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सेफ हाउस में कुछ देर विश्राम करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बारिश के बीच पैदल चलकर ध्यान गुफा पहुंचे। ध्‍यान गुफा में पीएम मोदी साधना कर रहे हैं। मुख्य मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर स्थित यह पवित्र गुफा पांच मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी है।  बतया जा रहा है कि प्रधनमंत्री रविवार सुबह तक इसी गुफा में ध्यान-साधना करेंगे। इसके बाद सुबह बदरीनाथ धाम जाकर भगवान बद्रीविशाल के दर्शन करेंगे और दोपहर बाद दिल्ली लौट जाएंगे।