केदारनाथः लोकसभा चुनाव के करीब दो महीने तक चले थका देने वाले चुनाव प्रचार अभियान के समाप्त होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर निकल गए. पीएम मोदी शनिवार को सबसे पहले सुबह करीब 9:30 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। यहाँ उन्होंने पहाड़ी टोपी और पोशाक पहनकर बाबा केदार के दर्शन किये और रुद्राभिषेक किया। पीएम मोदी की बीते 5 सालों में केदारनाथ धाम की यह चौथी यात्रा है।
इस बीच पीएम ने केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। सेफ हाउस में कुछ देर विश्राम करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बारिश के बीच पैदल चलकर ध्यान गुफा पहुंचे। ध्यान गुफा में पीएम मोदी साधना कर रहे हैं। मुख्य मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर स्थित यह पवित्र गुफा पांच मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी है। बतया जा रहा है कि प्रधनमंत्री रविवार सुबह तक इसी गुफा में ध्यान-साधना करेंगे। इसके बाद सुबह बदरीनाथ धाम जाकर भगवान बद्रीविशाल के दर्शन करेंगे और दोपहर बाद दिल्ली लौट जाएंगे।
Prime Minister Narendra Modi at Kedarnath temple. #Uttarakhand pic.twitter.com/mCOmRv5Mio
— ANI (@ANI) May 18, 2019
#WATCH Prime Minister Narendra Modi reviews redevelopment projects in Kedarnath. #Uttarakhand pic.twitter.com/cFMH9PqVyC
— ANI (@ANI) May 18, 2019