illegal-liquor

चम्बा: अबकारी विभाग टिहरी की टीम ने आज सुबह करीब 6 बजे मुखबिर की सूचना पर तहसील मुख्यालय बाजार कंडीसौड़ के पास एक फोर्ड एंडेवर गाड़ी से करीब 65 हजार रुपये की अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने वाहनं चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आबकारी विभाग को मुखवीर से सूचना मिली कि एक वाहन में अवैध शराब बिक्री के लिए ले जाई जा रही है। वाहन का पीछा करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने कार को कंडीसौड़ में धर दबोच लिया। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि कार से 384 पव्वे और 25 बोतल हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद की गई। वाहन चालक जितेंद्र सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

आबकारी विभाग की टीम ने वाहन चालक जीतेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह हाउस नंबर 827 मुखर्जीनगर दक्षिण दिल्ली के खिलाफ आबकारी अधिनियम की 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि शराब मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ी गई। जिसकी कीमत करीब 65 हजार रूपए है। आबकारी टीम में उप आबकारी निरीक्षक भजन सिंह चौहान, आशीष उनियाल, आनंद गुनसोला, कोतवाली टिहरी के सिपाही दुर्गाप्रसाद, रमेश कुमार आदि शामिल थे।