देहरादून: सामाजिक संस्था बिगुल द्वारा देहरादून के एक सरकारी बेसिक स्कूल में करीब 250 छात्रों को स्टेशनरी वितरित की गई। इसके अलावा संस्था द्वारा स्कूल को पंखे भी भेंट किये गए।
इस अवसर पर बिगुल की संस्थापक मंजुला तिवारी ने कहा कि नौनिहाल देश का भविष्य हैं उनके जीवन को उज्ज्वल बनाने की हर सम्भव कोशिश की जानी चाहिए। संस्था की सचिव कान्ता घिल्डियाल ने बताया कि बिगुल संस्था महिला एवं बाल विकास के साथ ही साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संचेतना हेतु भी कोशिश करती रहती है। संस्था मांगल गीतों के संवर्धन हेतु भी समय-समय पर कार्यशालाएं आयोजित करती आ रही है। संस्था की बरिष्ठ सदस्य रेणुका भंडारी ने पंखे व स्टेशनरी की व्यवस्था करने में विशेष सहयोग किया। इस मौके पर रेणुका भंडारी ने कहा कि वह जरूरतमंदो के हित व सामाजिक सरोकारों के लिए कृतसंकल्प हैं।
इस दौरान स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों ने कविता, गीत व कहानियां भी सुनाई। इस अवसर पर संस्था की सदस्य पूनम ढौंढियाल, कला शर्मा सहित स्कूल के अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली से आई समाजसेवियों की टीम ने घण्डियाल में निर्धन बच्चों को स्कूल बैग वितरित किये