bal-srijan-mela

कल्जीखाल: विकास क्षेत्र कल्जीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडा में 21 मई को बाल साहित्य सर्जन मेले का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कई मायनों में अपने आप में अनूठा रहा। बाल साहित्य सर्जन मेले के अंतर्गत बच्चों द्वारा विभिन्न साहित्यिक विधाओं जैसे कविता, कहानी, नाटक डायरी लेखन रिपोर्ताज सस्मरण इत्यादि का प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले एक माह से विकास क्षेत्र कल्जीखाल की संकुल नगर एवं मिर्चोड़ा में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से बाल साहित्य सर्जन पर बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही थी।bal-srijan-melabaal-srijan-mela

21 मई को राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडा का वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था। इसी अवसर पर बाल साहित्य सर्जन मेले का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडा के बच्चों द्वारा खूबसूरत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं स्वयं शारीरिक व्यायाम इत्यादि का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात बाल साहित्य सर्जन मेले के अंतर्गत बच्चों द्वारा अपने विद्यालयों में किये गए बाल साहित्य से संबंधित प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा रची गई कहानियों, कविताओं, नाटकों, चित्र कथाओं, कोलाज, संस्मरण एवं डायरियों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के तीसरे चरण में बच्चों ने स्वयं मंच संचालन करते हुए मंच पर स्वरचित कहानियों, कविताओं, डायरियों इत्यादि का आत्मविश्वास पूर्वक प्रदर्शन लिया।

यह भी पढ़ें:

बिगुल संस्था ने देहरादून के सरकारी स्कूल में 250 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की