नई दिल्ली : नगालैंड के इंडो-म्यांमार बॉर्डर से एक दुखद खबर आ रही है। प्राप्त सूचना के मुताबिक नगालैंड के इंडो-म्यांमार बॉर्डर पर आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में असम राइफल्स के 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 4 जवान घायल बताये जा रहे हैं। शहीद हुए जवानों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शामिल है।
आतंकियों द्वारा दोपहर करीब डेढ़ बजे एक आईईडी विस्फोट कर इस घटना को अंजाम दिया गया। विस्फोट के बाद असम राइफल्स के जवानों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें 2 जवान शहीद हो गए। जबकि चार जवान गोली लगने से घायल भी हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार मुहैया कराया गया। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही हैं।
Defence Spokesperson, Kohima: 2 Assam Rifles jawans killed and four injured in an ambush by terrorists in Nagaland, today. Efforts on to locate the group behind the incident. pic.twitter.com/mb32cxNqJO
— ANI (@ANI) May 25, 2019