ग्रेटर नोएडा: नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण व यूपीएसआईडीसी (यूपीसीडा) में एक समान भवन नियमावली (बायलॉज) होगी। यही नहीं भारत सरकार ने बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में एक समान भवन नियमावली बनाने के निर्देश दिये हैं। लिहाजा अब पूरे उत्तर प्रदेश के सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरणों तथा यूपीएसआईडीसी में एक समान भवन विनियमावली लागू करने की तैयारी हो रही है। इस हेतु भवन विनियमावली के नियम व उपनियम समान होंगे। इस संबंध में औद्योगिक विकास अनुभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक सिन्हा ने सभी प्राधिकरणों के सीईओ को पत्र भी भेज दिया है। जनपद गौतमबुद्धनगर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण व यूपीएसआईडीसी कार्यरत हैं। जो जमीन आवंटित कर नक्शा पास करना तथा कम्पलीशन आदि देते हैं। लिहाजा सभी में एक समान भवन नियमावली बनाने के लिए शासन ने एक कमेटी बनायी है। कमेटी के अध्यक्ष यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह होंगे। इसके अलावा एससीईओ नोएडा, एसीईओ ग्रेटर नोएडा, यूपीएसआईडीसी द्वारा नामित अधिकारी सदस्य होंगे। समिति आपस में बैठक कर प्राधिकरणों में एक समान भवन नियमावली के संबंध में एक माह के अंदर अपनी संस्तुति औद्योगिक विकास को उपलब्ध करायेगी। सूत्र मुताबिक एक समान भवन नियमावली को लेकर सोमवार को यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण कार्यालय में पहली बैठक भी हो चुकी है। बैठक में दोनों प्राधिकरण के एसीईओ तथा यूपी एसआईडी के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सभी प्राधिकरण तथा यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर से बताया।