icc-world-cup-cricket-2019

नई दिल्ली: कल यानी 30 मई 2019 से आईसीसी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के 12वें संस्करण का आगाज इंग्लैंड की सरजमीं पर होने जा रहा है। 46 दिन तक चलने वाली विश्वकप प्रतियोगिता में विश्व की 10 टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे। इस बार सभी 10 टीम एक दूसरे के खिलाफ राउंड रोबिन फॉर्मेट में भिड़ेंगी। राउंड रोबिन मैच समाप्त होने के बाद अंकतालिका में टॉप 4 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। पहला सेमीफाइनल 9 जुलाई को तथा दूसरा सेमीफाइनल 11 जुलाई को खेला जाएगा। विश्व कप 2019 का फाइनल मैच 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जायेगा।

2019 विश्वकप की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी यह कहना बेहद मुश्किल है. हालँकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है यहाँ एक विशेष दिन पर विशेष खिलाड़ी की परफॉरमेंस मैच की बाजी पलट देती है। परन्तु अगर एक दिवसीय क्रिकेट में सभी टीमों के हालिया प्रदर्शन पर नजर डाली जाये तो इंग्लैंड की टीम इस विश्वकप को जीतने के प्रबल दावेदारों में सबसे ऊपर है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, भारत और साउथ अफ्रीका भी इस लिस्ट में आते हैं। पाकिस्तान को भी कम करके नहीं आँका जा सकता है।

ICC ONE DAY INTERNATIONAL WORLD CUP 2019 TOURNAMENT

पहला मैच : 30 मई को इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका – लंदन में दोपहर 3 बजे से

फाइनल 14 जुलाई 2019 लंदन (लॉर्ड्स) में दोपहर 3 बजे से

टीम इंडिया के मैच

टीम दिनस्थान समय
भारत बनाम साउथ अफ्रीका5 जूनसाउथैम्पटनदोपहर 3 बजे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया9 जूनलंदनदोपहर 3 बजे
भारत बनाम न्यूजीलैंड13 जूननॉटिंघमदोपहर 3 बजे
भारत बनाम पाकिस्तान16 जूनमैनचेस्टरदोपहर 3 बजे
भारत बनाम अफगानिस्तान22 जूनसाउथैम्प्टनदोपहर 3 बजे
भारत बनाम वेस्टइंडीज27 जूनमैनचेस्टरदोपहर 3 बजे
भारत बनाम इंग्लैंड30 जूनबर्मिंघमनदोपहर 3 बजे
भारत बनाम बांग्लादेश2 जुलाईबर्मिंघमदोपहर 3 बजे
भारत बनाम श्रीलंका6 जुलाईलीड्सदोपहर 3 बजे
पहला सेमीफाइनल9 जुलाईमैनचेस्टरदोपहर 3 बजे
दूसरा सेमीफाइनल11 जुलाईबर्मिंघमदोपहर 3 बजे
फाइनल14 जुलाई 2019लंदन (लॉर्ड्स)दोपहर 3 बजे