नोयडा: थाना सेक्टर 39 पुलिस ने आज महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर 39 के पास से वाहनों की चैकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 20 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद की गई. शराब तस्करों के नाम पवन कुमार पुत्र अशोक चौधरी, निवासी रसलपुर, थाना जनदाह, जिला वैशाली बिहार, सोनू कुमार पुत्र दीनदयाल सिंह, निवासी सिद्धिपुर, थाना शकरा, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार, सोल्जर उर्फ अमित पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी मकान नंबर 27 गली नंबर 6 जी ब्लाक मोहनबाबा नगर बदरपुर हैं। पकड़े गये शराब तस्करों से पुलिस ने तस्करी मे प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी सहित 20 पेटी शराब इम्पैक्ट हरियाणा मार्का बरामद की है। अभियुक्त शातिर किस्म के अंतरराजीय शराब तस्कर हैं। जिनका शराब तस्करी का एक संगठित गिरोह है। जो हरियाणा से अवैध शराब लेकर पटना (बिहार) में मंहगे दामों में बेचते हैं। जिनके विरुद्ध थाना सेक्टर 39 नोयडा पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय गौतमबुद्धनगर के समक्ष पेश किया जा रहा है