नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2019 में आज टीम इंडिया का न्यूजीलैंड से मुकाबला है। हालाँकि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। यहाँ पिछले 3-4 दिन से हो रही बारिश के चलते इस मैच में पूरे ओवर का खेल होना संभव नजर नहीं आ रहा है। इस बात की आशंका ज्यादा है कि मैच बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो जाए। इस विश्व कप में अभी तक बारिश की वजह से तीन मैच रद्द हो चुके हैं।
अगर मौसम ठीक रहा और मैच हुआ तो फिर युवा बल्लेबाज रिषभ पन्त को पहली बार विश्व कप में खेलने का मौका मिल सकता है। बतादें कि टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे में चोट लगने की वजह से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह इस मैच में रिषभ पन्त को मौका मिल सकता है।


