sunairu-garhwal-golden-jubli program

पौड़ी गढ़वाल: गढ़वाल कमिश्नरी के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पौड़ी में होने वाले स्वर्ण जयन्ती समारोह को सुनैरू गढ़वाल कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है। शुक्रवार को गढ़वाल मण्डल आयुक्त डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम एवं जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल द्वारा सुनैरू गढ़वाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सुनैरू गढ़वाल कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर उत्तराखंड के विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने झांकी के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति की झलक को प्रस्तुत किया। सुनैरू गढ़वाल कार्यक्रम के आगाज के साथ शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा योगाभ्यास, मैराथन दौड़, माउण्टेन बाइक रैली का आयोजन किया। एजेंसी चौक से बुआखाल होते हुए आयुक्त कार्यालय तक मैराथन दौड़ में 500 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। जबकि कण्डोलिया मैदान से होते हुए घुड़दौड़ी और फिर वापस कण्डोलिया मैदान तक माउण्टेन बाइक रैली का कई युवाओं ने लुफ्त उठाया। गढ़वाल मण्डल आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने कण्डोलिया मैदान से मांउटेंन बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में चमोली जनपद के राजीव प्रथम, नरेन्द्र राम द्वितीय तथा चाकीसैंण के डबल सिंह तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर पौड़ी विधायक पौड़ी मुकेश कोली ने सुनैरू गढ़वाल समारोह का ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ साथ पलायन पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार को पौड़ी में होने वाली कैबिनेट की बैठक में पौड़ी के विकास कार्यो को हरी झंडी मिलेगी। वहीँ गढ़वाल कमिश्नर डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि शानिवार को होने वाली कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पौड़ी गढ़वाल के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर विधायक पौड़ी मुकेश कोली, कमिश्नर गढ़वाल डॉ.बीवीआरसी पुरुषोत्तम, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, आईजी गढ़वाल अजय रौतेला, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एडीएम डा.एसके बरनवाल, एसडीएम योगेश सिंह, आदि मौजूद रहे।

जगमोहन डांगी

यह भी पढेंगे

गढ़वाल कमिश्नरी के 50 वर्ष पूरे होने पर पौड़ी शहर में गोल्डन जुबली कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर