agara-bus-accident

नोएडा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा के नजदीक सोमवार तडके एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ से दिल्ली आ रही यूपी रोडवेज की एक बस सोमवार तड़के आगरा के नजदीक झरना नाले के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 30 फुट घहरे नाले में जा गिरी. इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे की सूचना पाकर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुँच गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है मौजूद हैं. बस रविवार रात 11:30 बजे लखनऊ से रवाना हुई थी. हादसा तड़के 4 से 4.30 बजे के बीच का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लखनऊ से दिल्ली जा रही (UPSRTC) रोडवेज बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर चालक की झपकी के कारण हादसे का शिकार हुई। बताया जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए करी 30 फुट गहरे नाले में गिर गई.

bus fell into drain near agra

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वहीँ उत्तरप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है.