बस

नैनीताल: मुख्यालय से लगभग 16 किमी दूर हल्द्वानी रोड पर ज्योलीकोट के निकट हेयर पिन बैंड नंबर-1 पर रोडवेज बस संख्या यूके 07 पीए-3209 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना शनिवार देर शाम करीब 6 बजे घटित हुई। नैनीताल से हल्द्वानी जा रही रोडवेज की बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई की ओर लुड़की, लेकिन दैवयोग से पेड़ पर टकराकर सड़क से करीब 10 फिट नीचे ही अटक गयी, इस कारण दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि चालक एवं कुछ यात्री घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी ले जाया गया। जहां सभी सुरक्षित बताये गये हैं।