bus-accident
symbolic image

सतपुली: पौड़ी गढ़वाल के अन्तरगत रीठाखाल के नजदीक एक दर्दनाक हादसे की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बैजरो से कोटद्वार जा रही जीएमओयू लिमिटेड की एक बस दोपहर करीब 2 बजे रीठाखाल के पास बेकाबू होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम ने अभी तक तीन मृतकों के शव खाई से निकाल लिए हैं। 15-20 घायलो को ग्रामवासियों की मदद से निकाला गया है। खोज एवं बचाव कार्य जारी है। स्वास्थ्य केंद्रे पाटीसैण एवं पोखडा से 2 मेडिकल टीम एम्बुलेंस सहित रवाना किया गया है। इसके अतिरिक्त  दुर्घटना स्थल पर SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुँच गई है।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक चैबट्टाखाल सतपाल महाराज ने क्षेत्र में रीठाखाल के समीप हुई वाहन दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भगवान से मृतको के परिजनों को इस ह्दयविदारक दुख सहने की प्रार्थना की गई है। घायलों के समुचित उपचार को लेकर जिलाधिकारी गढ़वाल को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

पिंडर नदी में गिरी SSB की जिप्सी, डिप्टी कमांडेंट लापता